Rajasthan News: जयपुर में गुरुवार सुबह दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। केमिकल से भरा एक टैंकर पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि टैंकर में सवार ड्राइवर और उसका साथी समय रहते भाग गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, केमिकल से भरा यह टैंकर जयपुर से दिल्ली जा रहा था। सुबह करीब 2:30 बजे कोटपूतली-बहरोड़ के बीच बालाजी विहार कॉलोनी के पास नाले पर यह पलट गया। पलटने से टैंकर से केमिकल का रिसाव होने लगा। टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन इसी दौरान टैंकर की जलती पार्किंग लाइट से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि टैंकर और एक क्रेन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग
आग की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और बहरोड़, नीमराना, केशवाना और कोटपूतली से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे में ट्रैफिक रोक दिया गया।
हाईवे पर जाम की स्थिति
हादसे के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बहरोड़ के बाबा भास्करानंद मंदिर के पास वाहनों को रोका गया। आग बुझाने के बाद हाईवे की एक लेन पर यातायात शुरू किया गया।
पिछले महीने भी हुआ था बड़ा हादसा
इसी हाईवे पर दिसंबर में भी बड़ा अग्निकांड हुआ था। अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास एक एलपीजी गैस टैंकर में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग झुलस गए थे। उस घटना में 20 से ज्यादा वाहन और एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई थी।
हादसे के बाद कोटपूतली एडिशनल एसपी, डीएसपी, सरुण्ड थाना अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि इस बार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने हाईवे पर यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला भूपेंद्र सिंहः उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए सबूत, FIR दर्ज कर पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
- Facebook पर प्यार, साथ जीने के वादे फिर सेक्स के बाद चला ब्लैकमेलिंग और टॉर्चर का गंदा धंधा, युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा, लाखों रुपये वसूले
- रिहायसी इलाके में घुसा जंगली सुअरों का झुंड, इलाके में दहशत का माहौल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग
- Delhi Assembly Elections 2025: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी भी करेंगे वोटिंग, पहली बार मतदान का मिला अधिकार, वोटरों में गजब का उत्साह
- शराब घोटाला : हर महीने दो करोड़ रुपए पहुंचता था लखमा के पास!, खुलासे के बाद कवासी के करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी…