प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है। कुंभ मेले के भव्यता की चर्चा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। जिसके चलते सात समंदर पार के लोग भी संगम नगरी में पधार रहे है। इसी बीच 10 देशों का 21 सदस्यीय दल आज महाकुम्भ भ्रमण के लिए निकले है। महाकुंभ की भव्यता को देखकर वे चकित है और मेला प्रशासन की जमकर तारीफ कर रहे है। इस दौरान सुबह 8 बजे विदेशी पर्यटकों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
संगम में डुबकी लगाने के बाद विदेशी पर्यटकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि पहले तो हम डर लग रहा था लेकिन जैसे ही जल के अंदर गए। हमारा सारा डर भाग गया। महाकुंभ को लेकर जिस प्रकार की व्यवस्था की गई है, वो काबिले तारीफ है। एक पर्यटक ने कहा कि भारत की संस्कृति हमेशा से ही मुझे आकर्षित करती है। संगम में डुबकी लगाने के बाद सभी लोगों को हवाई भ्रमण के लिए ले जाया गया।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में कला, संस्कृति और विरासत का भव्य संगम, प्रख्यात गायक शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति
विदेशी मेहमानों का चंदन लगाकर स्वागत
बता दें कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन ने इन्हें आमंत्रन दिया है। सभी लोग बुधवार को ही संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गए थे। अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में इनके रहने की व्यवस्था की गई है। उनका चंदन लगाकर स्वागत किया गया। महाकुंभ मेले में विदेशी महमान भी उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को तांता लगा हुआ है। मेले में देश से ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं। जिसमें एप्पल के को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्स भी शामिल हैं। महाकुंभ में वो सनातन को बेहद करीब से जानेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक