बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में 15 जनवरी की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चोरी के इरादे से घुसे एक अनजान आदमी ने एक्टर पर जानलेवा चाकू से हमला कर दिया है. इस जानलेवा हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं, अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की टीम का ऑफिशियल बयान सामने आ गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक घर का पूरा स्टाफ शक के दायरे में है.
सैफ अली खान का आधिकारिक बयान
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए इस हमले के बाद उनकी टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. सैफ अली खान सर्जरी के बाद बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है. हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं. इस दौरान उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और विचारों के लिए धन्यवाद. इस मामले में सैफ के स्टाफ के 3 लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार किया गया है. इसमें सो दो वार काफी गहरे हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
करीना और बच्चे घर पर मौजूद
घटना के वक्त करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चे, तैमूर और जेह के साथ घर पर मौजूद थे. हमले के तुरंत बाद सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को सुबह करीब 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उनके शरीर पर कुल छह चोटें लगी थीं, जिनमें से दो चोटें गंभीर बताई जा रही हैं. साथ ही एक गंभीर चोट उनकी रीढ़ के पास लगी है. डॉक्टर्स की टीम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का इलाज कर रही है, और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है.
Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
पुलिस की जांच जारी
पुलिस के आला अधिकारी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर हुए चोरी के प्रयास और हमले के आरोपी की पहचान करने में जुटे हुए हैं. पुलिस और एक्टर की टीम ने इस मामले में जुड़ी आगे की जानकारी देने का मीडिया को आश्वासन दिया है.
मुंबई पुलिस ने 7 टीम का गठन किया
इस मामले में मुंबई पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया है. ये टीम इस मामले पर एंगल से जांच कर रही है. पांच हाउस स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. हाउस हेल्प का एंगल भी सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि घर में घुसे हमलावर की हाउस हेल्प से बहस हो रही थी, जिसे शांत कराने के लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बीच में आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक