योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. जहां दहेज के लिए सुसराल पक्ष ने महिला से जमकर मारपीट की, फिर उसे कुएं में फेंक दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं.
यह घटना सबलगढ़ थाना क्षेत्र के रहुगांव की है. जहां दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला के साथ की मारपीट और कुएं में फेंक दिया. कुएं से चीख रही महिला की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. महिला गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबलगढ़ में भर्ती है. पीड़ित ने ससुर, पति और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः दोस्तों से जबरन संबंध बनवाने वाले तहसीलदार पर रेप का FIR, देर रात महिला ने थाने में दर्ज कराया मामला, आरोपी की है तीन पत्नियां
पीड़िता का कहना है कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. पीड़िता ने खाकी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि पुलिस ससुराल वालों के साथ मिली हुई है और घटना के आधार पर कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- NDPS कोर्ट ने CBN के अधीक्षक को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में देना होगा जवाब, जानें पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक