बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी के प्रयास के दौरान उनपर 6 चाकू लगने से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई है. इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस खबर पर अब उनके चाहने वालों और को-स्टार्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ काम कर चुके उनके फिल्म देवारा के को-स्टार यानी एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR), एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली (Kunal Kohli) जैसे कई लोगों ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है.

जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने एक्स पर लिखा, सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं. इस पोस्ट के बाद फैंस भी एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने रिएक्शन देते हुए एक्स पर लिखा, कानून और व्यवस्था. हमारे पास कानून हैं… लेकिन व्यवस्था का क्या. वहीं, अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी सेफ्टी पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा, क्या इस अराजकता को रोका जा सकता है @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है. शहर और खासकर उपनगरों की रानी, ​​पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. कृपया ध्यान दें @ShelarAshish @mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @Dev_Fadnavis.

Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली (Kunal Kohli) ने एक्स पर लिखा, “चौंकाने वाली और डरावनी घटना. सैफ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. #Saifalikhan”