Side Effects Of Facebook Love: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से Facebook पर प्यार के साइड इफेक्ट का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 38 वर्षीय युवक ने पहले तो सोशल मैसेजिंग एप फेसबुक के जिए युवती से दोस्ती की। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान युवक ने प्यार का इजहार करते हुए युवकी को अपने झांसे में लिया। इसके बाद युवती से शारीरिक संबंध (Physical relationship) (सेक्स) बनाए। इसके बाद युवक ने अपना घिनौना चेहरा उजागर करते हुए युवती को ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान उसने युवती के प्राइवेट पार्ट (private part) समेत शरीर में कई जगह सिगरेट और गर्म लोहे से दागा। साथ ही लाखों रुपये भी ब्लैकमेल करते हुए वसूले।
युवती की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस नेआरोपी और उसकी मां समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता करीब चार साल पहले फेसबुक के जरिए 38 साल के आरोपी सुनील हिरानंदनी के संपर्क में आई थी। कुछ दिनों तक दोनों चैटिंग की। इसके बाद एक दूसरे को अपना नंबर शेयर कर दिया। इसके बाद इनके बीच बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान दोनों दोस्त बन गए। इसी दौरान आरोपी युवक ने पीड़िता को अपने प्यार का इजहार किया।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे एक दिन मिलने के लिए बुलाया। आरोपी युवक लॉज में ले जाकर युवती को प्यार के वादे किए। उसे कभी नहीं छोड़ने का वादा किया। पीड़िता को पूरी तरह झांसे में लेने के बाद उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने शारीरिक संबध बनाने से मना कर दिया। इसके बावजूद युवक ने जबरदस्ती युवती के साथ सेक्स किया। इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था।
ऐसे चला ब्लैकमेलिंग का खेल
पीड़िता के मुताबिक आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे डरा धमका कर बार बार रेप किया और अब वह शादी के लिए मजबूर करता रहा। एक बार तो आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए थे, जहां आरोपियों ने उसके बाल और भौहें काट दिए और एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा। यही नहीं आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट और गर्म तवे से दागा भी था।
पीड़िता के नाम से लिया लोन
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली है। उसके नाम से लोन लेकर उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोपी अबतक लाखों रुपये का लोन पीड़िता के नाम से उठा चुका है। साथ ही लाखों रुपये की वसूली भी कर चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक