प्रयागराज. झूंसी के अखाड़ा सेक्टर में साधुओं ने 2 बिजली ठेकेदारों समेत 15 लोगों की जमकर पिटाई की है. घटना में ठेकेदार समेत 8 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित पक्ष ने साधुओं के खिलाफ झूंसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं साधुओं का आरोप है कि ठेकेदार और अन्य लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की थी.

इसे भी पढ़ें- उठनी थी डोली, उठ गई अर्थीः शादी से 2 दिन पहले लड़की ने आशिक के साथ खाया जहर, जानिए अधूरी प्रेम कहानी की पूरी कहानी…

बता दें कि बीती रात झूंसी के अखाड़ा सेक्टर में 18 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप होने से बिजली गुल हो गई थी. जिसके बाद साधु-संत बाइक और कार से बिजली विभाग के स्टोर जा पहुंचे. जहां साधु-संतों ने लाइट गोल होने का कारण पूछा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और फिर साधु-संतों ने पीटने के लिए पुलिस कर्मियों से लाठी छीनी. उसके बाद 2 ठेकेदार समेत 15 लोगों को पीटा. घटना की जानकारी मिलते ही अफसर भी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- BJP गलती कर रही है! विधायकों और सांसदों को तरजीह देकर संगठन का विस्तार कर रही भाजपा, ऐसा हुआ तो…

वहीं घटना के बाद ठेकेदार ने साधु-संतों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना में ठेकेदार समेत 8 लोगों के सिर फटने की जानकारी है. ठेकेदार ने साधु-संतों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. वहीं मामले को लेकर साधु-संतों का कहना है कि नशे में कर्मचारियों ने साधुओं के साथ बदसलूकी करते हुए हमला किया था.