हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुरुवार को बड़ा हादासा हो गया। जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर वहां रहने वाला एक व्यक्ति घबरा गया और जान बचाने के चक्कर में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

READ MORE : चुनौती बन रही जंगलों में लगने वाली आग! प्रदेश के 7 जनपदों में की जाएगी मॉक ड्रिल, आपदा पर प्रभावी नियंत्रण पाने का प्रयास

युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

यह पूरा मामला नक्षत्र वाटिका के पास स्थित रानीपुर झाल भूमानंद अस्पताल के पीछे वाली कॉलोनी का है। जहां, बुधवार रात एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। कंट्रोल रुम को इस संबंध में सूचना दी गई। जब तक पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंच पाते तब तक वहां रहने वाले श्यामवीर निवासी सोनू सिंह ने घबराकर नक्षत्र वाटिका फ्लैट नंबर 57 के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके कारण उसके कूल्हे, चेस्ट व शरीर के कई जगह की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई।

READ MORE : 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात

पुलिस बोली- प्रथम दृष्टया में मामला शॉर्ट सर्किट का

पुलिस ने बताया कि सोनू सिंह को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। जहां, प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटना के बारे में उसके परिजनों को जानकारी दी गई है। जैसे ही वे अस्पताल पहुंचेंगे,आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया में मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है।