मलकानगिरी : चार कट्टर माओवादियों ने अपना मन बदल लिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर 8 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने छत्तीसगढ़ जिले के नारायणपुर थाने में मलकानगिरी सीमा पर आत्मसमर्पण किया।
जानकारी के अनुसार, कट्टर माओवादी द्वासी कैडर के थे। नारायणपुर एसपी ने बताया कि उन पर इनाम था।
एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा, “पुलिस की आत्मसमर्पण के बाद की नीतियों से प्रेरित होकर कट्टर माओवादियों ने यह कदम उठाया। वे माओवादियों के कई हिंसक हमलों में शामिल थे।” उन्होंने आगे कहा कि, “इन माओवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की मदद की जाएगी।”

कुछ दिन पहले 13 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें शीर्ष माओवादी नेता सीसीएम उदय के अंगरक्षक मुन्ना और सुखराम भी शामिल हैं। इन पर 5 लाख रुपए का इनाम था। प्रोत्साहन स्वरूप इन्हें 25-25 हजार रुपए दिए गए।
- Smriti Mandhana ने इतिहास रच डाला, इस रिकॉर्ड से विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, कर दिखाया मिताली राज जैसा करिश्मा
- ‘वो हमले हिंदुओं पर नहीं थे…’, अल्पसंख्यकों को लेकर भारत ने जताई चिंता तो बांग्लादेश को लगी मिर्ची, बोला- बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए दावे
- कांग्रेस के मनरेगा आंदोलन पर लोजपा (रामविलास) के नेता ने किया हमला, कहा- समाप्ति के कगार पर राहुल की पार्टी
- डिफेंस सेक्टर में अडानी का मेगा दांव, ₹1.8 लाख करोड़ निवेश से ड्रोन-मिसाइल पर बड़ा फोकस
- रेस्टोरेंट को लेकर जारी हुआ आदेश, कम उम्र के लोगों को नहीं परोसा जाएगा शराब

