मलकानगिरी : चार कट्टर माओवादियों ने अपना मन बदल लिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर 8 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने छत्तीसगढ़ जिले के नारायणपुर थाने में मलकानगिरी सीमा पर आत्मसमर्पण किया।
जानकारी के अनुसार, कट्टर माओवादी द्वासी कैडर के थे। नारायणपुर एसपी ने बताया कि उन पर इनाम था।
एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा, “पुलिस की आत्मसमर्पण के बाद की नीतियों से प्रेरित होकर कट्टर माओवादियों ने यह कदम उठाया। वे माओवादियों के कई हिंसक हमलों में शामिल थे।” उन्होंने आगे कहा कि, “इन माओवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की मदद की जाएगी।”

कुछ दिन पहले 13 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें शीर्ष माओवादी नेता सीसीएम उदय के अंगरक्षक मुन्ना और सुखराम भी शामिल हैं। इन पर 5 लाख रुपए का इनाम था। प्रोत्साहन स्वरूप इन्हें 25-25 हजार रुपए दिए गए।
- उत्तराखंड में 22 सितंबर से मिलेगा घटी हुई जीएसटी दरों का फायदा, TAX निर्धारित किए जाने को लेकर अधिसूचनाएं जारी
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने मानी 4 मांगें
- इनएक्टिव PF खाता बन सकता है मुसीबत, बंद हो सकता है ब्याज मिलना, क्लेम में आ सकती है दिक्कत, जानें कैसे करें Activate
- भारत में सनातनी राजनीतिक विचारधारा की आवश्यकता अनिवार्य : अविमुक्तेश्वरानंद महाराज
- CGPSC Scam: तीन दिन की CBI रिमांड पर पांचों आरोपी, रिटायर्ड IAS, पूर्व परीक्षा नियंत्रक से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे