हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। देर रात एक कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवक बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में एडमिट किया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार चालक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
यह पूरा मामला रात के तकरीबन 12: 30 बजे के आस-पास का है। जहां, 25 वर्षीय निशांत नौडियाल अपने स्कूटी में सवार होकर किसी काम से हरिद्वार बाईपास गया था। वहां से लौटते वक्त निशांत जैसे ही मोथरोवाला चौक पार करने लगा। तभी रिस्पना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण था कि युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसकी स्कूटी कई मीटर दूर सड़क किनारे पड़ी मिली। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
READ MORE : मिल्कीपुर में मुकाबला कांटे काः अयोध्या के सियासी अखाड़े में होगा ‘महाभारत’, गेम चेंजर साबित होगा पासी समाज!
इलाज के दौरान युवक की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरजेंसी सेवा के माध्यम से युवक को पास के एक अस्पताल में भर्ती किया। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में युवक के परिजनों को जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि निशांत नौडियाल हरिद्वार के नवोदय नगर निवासी था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इधर, कार चालक का कहना है कि गाड़ी ड्राइव करते वक्त अचानक झपकी आ गई। जिसके कारण वह सामने गुजर रहे स्कूटी को नहीं देख पाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक