Mysterious Disease: रहस्यमयी बीमारी से राज्य में मौत का सिलसिला जारी है. अब इस बिमारी ने एक 9 साल के बच्ची जान ले ली है. बच्ची की मौत के साथ पिछले डेढ़ महीने में मृतकों की संख्या 15 तक पहुंच गई है. मौत के कारणों का पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग विफल नजर आ रहा है. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के रजौली लगातार हो रही मौत के बाद स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए मौत की वजह मालूम करने SIT का गठन किया है.
जम्मू कश्मीर में लगातार रहस्यमयी बीमारी से लोगों की मौत हो रही है. बुधवार को राज्य के रजौली जिले के बधाल गांव में एक नौ वर्षीय बच्ची की इसी बीमारी से जान चली गई. अब तक हुए 15 मौतों की वजह सामने नहीं आई है.
राज्य में हो रही मौतों को लेकर जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने बधाल गांव की बच्ची की हुई मौत के पीछे किसी रहस्यमय बीमारी के कारणों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर किए गए सभी टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आया हैं. स्वास्थ्य मंत्री मसूद ने ये भी बताया कि जांच के दौरान सैंपल अलग-अलग लैबो में भेजे गए थे, लेकिन जांच में किसी बीमारी की बात सामने नहीं आई है.
रजौली जिले के बधाल गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों में हो रही मौतों स्वास्थ्य मंत्री चिंता जताई है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने यह साफ किया है कि किसी बीमारी की वजह से ये मौतें नहीं हुई है. मंत्री सकीना मसूद ने ये भी कहा कि अगर ये मौतें किसी बीमारी के कारण हुई होतीं तो ये तेजी से फैल जाती और केवल तीन परिवारों तक सीमित नहीं रहती.
SIT ने शुरू की जांच
राजौरी के एसएसपी गौरव सिकरवार ने कहा कि पुलिस ने पुलिस अधीक्षक वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. जांच टीम का उद्देश्य मौतों के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाना है. मृतकों के मामलों की जांच की जा रही है.
फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने आगे कहा कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थानों की मदद ली है. इनमें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) पुणे, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) दिल्ली, ग्वालियर में रक्षा अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (DRDO) और पीजीआई चंडीगढ़ शामिल हैं. इनके लैबों में टेस्ट की गई किसी भी जांच में कोई नेगेटिव रिजल्ट सामने नहीं आया है. इसके अलावा पानी और भोजन के सैंपल लेकर जांच की गई इसमें भी किसी जहरीले पदार्थ का पता नहीं चला है.
महाराष्ट्र में महायुति के नेता हर गांव में करेंगे ‘डब्बा पार्टी’, PM मोदी ने NDA नेताओं को दी सलाह
जांच में न्यूरोटॉक्सिन मिलने का दावा
जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मृतकों के सैंपल में ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने का दावा किया है. विशेषज्ञों के दावे पर मंत्री सकीना मसूद ने कहा कि पूरी जांच होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने यह भी कि जिला विकास आयुक्त और एसएसपी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. मौतों का सच सामने लाने के लिए पूरी तरह से जांच की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक