बहराइच. एक भीषण हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलवे पटरी के गाटर से जा टकराई. घटना में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हैं. जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- ‘मिल्कीपुर में BJP की हार तय,’ किसानों के मुआवजे के मुद्दे पर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, लगाए कई गंभीर आरोप
बता दें कि पूरी घटना मटेरा थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर मार्ग पर घटी है. जहां फखरपुर थाना क्षेत्र के एकघरवा निवासी मुनेश्वर प्रसाद मिश्रा (80) अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. रात को सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान शंकरपुर-मटेरा मार्ग पर मटेरा रेलवे स्टेशन के पास कार अनियंत्रित होकर पटरी निर्माण करने के लिए रखे गाटर से जा टकराई.
इसे भी पढ़ें- उठनी थी डोली, उठ गई अर्थीः शादी से 2 दिन पहले लड़की ने आशिक के साथ खाया जहर, जानिए अधूरी प्रेम कहानी की पूरी कहानी…
वहीं घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार मुनेश्वर की मौत हो गई है. वहीं चालक नफीस, रामेंद्र पाठक, मधु, मीना, अनीता, काजल, लड्डू और विराट गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से 5 गंभीर लोगों को इलाज के लखनऊ रेफर किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें