नैनीताल । उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस के कई नेताओं ने जमकर निशाना साधा हैं। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे और भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी कमला आर्या, नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट और भवाली नगरपालिका के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
निकाय चुनाव में कमल खिलेगा
सीएम धामी ने कहा कि बादल छटेगा, कोहरा हटेगा, सूरज निकलेगा और निकाय चुनाव में कमल खिलेगा। उत्तराखंड की भाजपा सरकार को आम जनता ने चुना है, जो प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। शहरी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के लिए निरंतर काम हो रहा है। केदारखंड, मानस खंड और कुमाऊं क्षेत्र में जितने भी प्राचीन मंदिर है ।उनके पुनः उत्थान और पुननिर्माण के लिए हजारों करोड़ की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस वर्ष हमको राष्ट्रीय खेलों के मेजबानी करने का अवसर मिला है। जिसकी सारी तैयारिंयां लगभग पूरी हो गई है। पीएम मोदी नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे।
READ MORE : हरिद्वार से लौट रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, जानें पूरा मामला
नैनीताल में होगा नेशनल गेम्स का समापन
धामी ने आगे कहा कि नैनीताल जिले में राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। भाजपा सरकार के राज में नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्र में सड़क स्वास्थ्य और शुद्ध पेयजल का काम तेज गति से हुआ है। सीएम ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई काम धाम नहीं है। लोगों को भड़काने, अफवाह फैलाने और तुष्टीकरण की राजनीति करना उनका काम है। मुझे विश्वास है कि राज्य की देवतुल्य जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।
READ MORE : फ्लैट में अचानक लगी भीषण आग, युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, अस्पताल में तोड़ा दम
23 जनवरी को मतदान
बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए वोटिंग होगी और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन से लेकर निर्वाचन आयोग चुनाव का तैयारियों में जुटा हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक