भुवनेश्वर : ओडिशा के पुरी जिले के एक राजस्व निरीक्षक (आरआई) को बुधवार को निलंबित कर दिया गया, दो दिन पहले उन्होंने अपने कार्यस्थल के पास नशे की हालत में हंगामा किया था और खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे अच्छा दोस्त बताया था।
दोषी अधिकारी की पहचान मार्शल प्रधान (39) के रूप में हुई है। वह गोप तहसील के अंतर्गत बौलांगा में आरआई के पद पर तैनात थे। पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा, “उन्हें कदाचार और अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह नशे में धुत पाए गए और अपने कार्यस्थल पर उपद्रव मचाते रहे। वह अपनी ड्यूटी से भी अनुपस्थित थे। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी।”

सोमवार को प्रधान का एक कथित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह दोपहर करीब 1 बजे कार्यालय पहुंचने के बाद असंगत तरीके से बोलते हुए लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे। जब वहां फसल नुकसान के मुआवजे की मांग कर रहे किसानों ने उनसे देरी से पहुंचने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “कोई भी मुझसे स्पष्टीकरण नहीं मांग सकता। मैं जब चाहूं आ सकता हूं। अगर मैं चाहूं तो अभी प्रधानमंत्री बन सकता हूं… शायद कल। लेकिन मैं (नरेंद्र) मोदी को छोड़ना नहीं चाहता, वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।”
- पूजा करते वक्त पैरों का अचानक ठंडा होना क्या संकेत देता है? जानिए इसका आध्यात्मिक रहस्य
- CG Kidnapping Case : रहस्यमय तरीके से लापता हुए 3 नाबालिग, परिजनों ने थाने पहुंचकर की शिकायत
- Navjot Singh Sidhu ने Mrunal Thakur को ऑफर की Archana Puran Singh की कुर्सी, तब एक्ट्रेस ने कही ये बात …
- दांव पर बच्चों का भविष्य! यहां पढ़ाई नहीं झाड़ू और पोछा लगाते हैं बच्चे, क्या ऐसे मिलेगी शिक्षा ?
- बाइक में घुसा जहरीला रसैल वाइपर सांपः वाहन मालिक के उड़े होश, ऐसे किया रेस्क्यू, देखें वीडियो