Bihar Politics: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राजद पर बड़ा हमला बोला है. शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि, इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से बिहार में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि, राष्ट्रीय जनता दल अपने न्यूनतम स्कोर पर रहेगा और विपक्ष में बैठने की भी हैसियत नहीं रख पाएगा.
राजद परिवार पर बोला हमला
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कल बुधवार को निजी कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, आरजेडी परिवार में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती अलग-अलग बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई दरवाजा खुला रहने तो कोई बंद रहने की बात कर रहा है, जबकि एनडीए चट्टानी एकता के साथ सरकार चला रहा है. आगामी चुनाव में सरकार भी बनाएगा.
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, इस बार दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे नहीं चलेंगे. उन्होंने ‘आप’ की सरकार को आपदा की सरकार बताते हुए कहा दिल्ली के लोग ऐसी सरकार को निपटा देंगे और बीजेपी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें- ‘लीडर नहीं डीलर है प्रशांत किशोर’, मंत्री शीला मंडल का PK पर बड़ा हमला, जन सुराज की राजनीति को लेकर उठाया सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें