शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निशाना साधा है। सीएम मोहन ने कहा कि राहुल गांधी भूल गए हैं कि वे भारतीय लोकतंत्र में दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हैं, ऐसे में देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

READ MORE: दिग्विजय ने चुनाव आयोग पर साधा निशानाः बोले-महाराष्ट्र में साढ़े 4 साल में 42 लाख मतदाता बढ़े, लोस और विधानसभा चुनाव के बीच कैसे 47 लाख मतदाता बढ़ गए

मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी को अपने इस देश विरोधी बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए। मेरा मानना है कि लोकतंत्र में नीतियों और अन्य चीजों को लेकर कुछ भी कहा जा सकता है लेकिन देश विरोधी मानसिकता को जनता किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को यह बात समझ आएगी और वे माफी मांगेंगे।

राहुल गांधी ने दिया था यह बयान

बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नए ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट के साथ भी है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोहन भागवत का बयान राजद्रोह के समान है कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली।

READ MORE: नेताओं में बंट गए BJP जिला अध्यक्षः 62 में से 47 पर हुए चुनाव, 16 चेहरे रिपीट, 31 नए चेहरों को मौका, 4 महिलाएं भी बनीं अध्यक्ष

मोहन भागवत का यह बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर एक भारतीय नागरिक का अपमान है। भागवत का कमेंट हमारे संविधान पर हमला है। भागवत हर दो-तीन दिन में अपने बयानों से देश को यह बताते रहते हैं कि वह स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m