सोहराब आलम, मोतिहारी. Dilip Jaiswal: एक तरफ एनडीए गठबंधन का जिला सम्मेलन चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सीट बंटवारें को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मोतिहारी में हुए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया कर्मियों ने दिलीप जायसवाल से पूछा कि जीतन राम मांझी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

एनडीए पूरी तरह से मजबूत- दिलीप जायसवाल

कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किसी तरह का कोई कंफ्यूजन गठबंधन में नहीं है. सभी सीटों का बंटवारा भी हो गया है. फार्मूला भी तय हो गया है. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, एनडीए घटक दल में इसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. बल्कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं. एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और सही समय आने पर सही फैसला सुनाया जाएगा.

राजद परिवार पर बोला हमला

वहीं, इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राजद परिवार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों के मुंह में लार टपकता रहता है. दिन रात सपना देखते रहते हैं. कभी पिता सपना देखता है. कभी पुत्री तो कभी पुत्र सपना देखता रहता है. इन लोगों को अब जूठन भी नहीं मिलने वाला है. बिहार में आने वाला समय अब एनडीए का है. वहीं, प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर सवाल पूछे जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ये कौन है? मैं नहीं जानता.

ये भी पढ़ें- ‘राजद की…हैसियत नहीं’, BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी, लालू और मीसा भारती को लेकर कह दी ये बड़ी बात