मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मामी अपने भांजे को इश्क लड़ा बैठी. दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. इस दौरान एक दफा महिला के पति ने दोनों को संबंध बनाते पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों ने प्लानिंग कर युवक के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर मौत की नींद सुला दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बचाओ, बचाओ, बचाओ… बेकरी में हुआ जोरदार धमाका, मची चीख-पुकार, 13 लोग हुए घायल, 1 की…
बता दें कि पूरा मामला खैरगढ़ के गांव सिरमई का है. जहां एक महिला अपने भांजे पर दिल हार बैठी. दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. घटना के दिन भी दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, जिन्हें महिला के पति ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद महिला उसके पति और भांजे के बीच जमकर बहस हुई. उसके बाद दोनों ने मिलकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल कर लिया.
इसे भी पढ़ें- काल बनकर दौड़ी कारः रेलवे पटरी के गाटर से जा टकराई तेज रफ्तार Car, 1 बुजुर्ग की मौत, 7 घायल
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या हुई है. मृतक के भाई ने सत्येंद्र की पत्नी रोशनी और भांजे के खिलाफ तहरीर दी थी. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसकी वजह से हत्या की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें