Mahakumbh 2025. महाकुंभ के आगाज के साथ ही संगम नगरी में आध्यात्म की बयार चल पड़ी है. यहां पर आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अब महाकुंभ में आध्यात्म और संस्कृति के साथ कला का भी संगम होने जा रहा है. आयोजन में बॉलीवुड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसके लिए प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन और गायिका मैथली ठाकुर प्रयागराज पहुंचे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गंगा पंडाल में संस्कृति विभाग के “संस्कृति का संगम” कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उद्घाटन के अवसर पर गीतकार शंकर महादेवन ने महाकुंभ की प्रशंसा की. शंकर महादेवन ने महाकुंभ जैसे आयोजन में गाने को सौभाग्य बताया. उन्होंने “चलो कुंभ चले” गीत प्रस्तुत किया. शंकर महादेवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन की सराहना की और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए महाकुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, आप भी बन सकते हैं पुण्य के भागीदार
महाकुंभ को लेकर शंकर महादेवन ने कहा कि ‘आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे महाकुंभ में भाग लेने का अवसर मिला है. आज मेरा प्रोग्राम है. 144 साल बाद जो महाकुंभ आया है उसमें मुझे गाने का मौका मिल रहा है. सभी के जीवन में मुस्कान हो…’ उन्होंने बताया कि वे महाकुंभ में दो बार प्रस्तुति देने वाले हैं. एक 16 जनवरी और दूसरा 28 जनवरी को निरंजनी अखाड़े में प्रस्तुति होगी.
यहां आना बड़े सौभाग्य की बात- मैथली ठाकुर
वहीं लोक संगीत एवं भक्ति गायक मैथिली ठाकुर ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि ‘144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है. यहां आना बड़े सौभाग्य की बात है. आज मैं अपने भजनों के साथ यहां सेवा में रहूंगी. आज शाम कलाग्राम में मैं प्रस्तुति देने वाली हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें