नितिन नामदेव, रायपुर। देश में तेजी से गिरते राजनीतिक विमर्श में अब धर्म का बहुत गहरे तक प्रवेश हो गया है. इसका उदाहरण महाकुंभ बन गया है, जिसमें जाने और नहीं जाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : हर महीने दो करोड़ रुपए पहुंचता था लखमा के पास!, खुलासे के बाद कवासी के करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी…
दरअसल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने महाकुंभ जाने के सवाल पर कहा कि हम सभी लोग महाकुंभ में जाएंगे. कांग्रेस के लोग भी महाकुंभ जाए और अपने पाप धोकर आए. इस बयान पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला पलटवार करते हुए कहा कि कुंभ लोगों के आध्यात्म का विषय है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोग कुंभ इस मानसिकता से नहीं जाते के लोगों को वहां अपना पाप धोना है. बल्कि इस मानसिकता से जाते है कि वहां पुण्य कमाना है. भाजपा के नेता इसमें बयान बाजी कर रहे हैं. महाकुंभ उनकी बपौती नहीं है. कांग्रेस को सीख देने के बजाय भाजपाई खुद अपने गिरेबान में झांके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें