प्रयागराज. संगमनगरी में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. जहां साधु-संत बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं. वहीं अब भी कई साधु-संत महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी महाकुंभ में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा, “महाकुंभ एक सभ्यता है, जिससे आपको चुकना नहीं चाहिए, खासकर अगर आप भारत में पैदा हुए हैं तो आपको महाकुंभ में जरूर शामिल होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से अचानक वापस लौटीं लॉरेन, 10 दिन तक करने वाली थीं कल्पवास, जानिए क्या है वजह

आगे गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा, आप धार्मिक हो या नहीं, आप आध्यात्मिक हो या नहीं, आप मुक्ति चाहते हो या नहीं. आप कोई भी हों, आपको महाकुंभ में जरूर शामिल होना चाहिए. यह एक ऐसी घटना है, जो 8000-10,000 वर्षों से चली आ रही है.

इसे भी पढ़ें- हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी सनातनी- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई है. जहां देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. शाही स्नान के बाद भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सरकार ने महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई है.