Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. कालकाजी विधानसभा (Kalkaji Assembly) सीट से आने वाले कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थामा है. दिल्ली के पूर्व CM व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका लगा है. दिल्ली यूथ कांग्रेस और NSUI के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी गुरुवार को आप में शामिल हुए. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं. आतिशी कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में वाल्मीकि समाज से आने वाले सुखबीर को भी पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकारी नौकरी में थे तो उस दौरान इन्होंने हमारी काफी मदद की, अब यह रिटायर हो चुके हैं. केजरीवाल ने सुखबीर को एनडीएमसी में प्रतिनिधि घोषित किया.
नई दिल्ली सीट चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी संयाेजक अरिवंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे है. केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार तीन बार इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए है.
सैफ अली खान पर हमले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- इनका सरनेम खान है, इसलिए…
बता दें कि कांग्रेस नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने आज नामांकन दाखिल किया. वहीं अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक