India Mobility Global Expo 2025: 17 जनवरी से 22 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में आयोजित होने वाला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ऑटोमोबाइल उद्योग का एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसमें 50 से अधिक देशों की कंपनियां भाग लेंगी, जो ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट्स, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, EV बैटरी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टायर्स, शहरी मोबिलिटी, नई मोबिलिटी सिस्टम, ऑटोमोटिव स्टील और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस से जुड़ी हैं.
पास कैसे प्राप्त करें?
पिछले वर्षों में, लोगों को एक्सपो के पास या मुफ्त टिकट के लिए इधर-उधर पूछते देखा गया है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. सिर्फ एक साधारण पंजीकरण के जरिए आप मुफ्त में विज़िटर पास पा सकते हैं.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के आयोजन स्थल और शोज़
कार्यक्रम तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा:
- भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
- यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली
- इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा
- भारत मंडपम, प्रगति मैदान
- ऑटो एक्सपो मोटर शो 2025: 17-22 जनवरी
- इंडिया इंटरनेशनल टायर शो 2025: 17-22 जनवरी
- इंडिया साइकिल शो 2025: 17-22 जनवरी
- स्टील पवेलियन: 17-22 जनवरी
- मोबिलिटी टेक पवेलियन: 17-22 जनवरी
- भारत बैटरी शो: 19-21 जनवरी
यशोभूमि, द्वारका
- ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो 2025: 18-21 जनवरी
- इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा
- भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो: 19-22 जनवरी
- शहरी मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो: 19-22 जनवरी
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां
इस एक्सपो में प्रमुख कार निर्माता जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा, किआ, स्कोडा, मर्सिडीज-बेंज, BMW और पोर्शे भाग लेंगी.
टू-व्हीलर निर्माताओं में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, बजाज, TVS, ओला इलेक्ट्रिक और अथर एनर्जी का नाम शामिल है.
वहीं, अशोक लीलैंड और VE कमर्शियल व्हीकल्स जैसी कंपनियां भी एक्सपो में हिस्सा लेंगी.
कैसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन?
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की आधिकारिक वेबसाइट www.bharat-mobility.com पर जाएं.
- Registration विकल्प पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Visitor Registration चुनें.
- आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें.
- आपके ईमेल पर एक यूनिक QR कोड भेजा जाएगा.
- इस कोड को एंट्री गेट पर दिखाकर एक्सपो में प्रवेश करें.
जनता के लिए एक्सपो कब खुलेगा? (India Mobility Global Expo 2025)
- 17 जनवरी मीडिया डे होगा.
- 18 जनवरी डीलर्स के लिए आरक्षित है.
- 19 जनवरी से 22 जनवरी तक एक्सपो आम जनता के लिए खुला रहेगा.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 एक शानदार अवसर है, जहां आप ऑटोमोबाइल और तकनीक से जुड़ी नई-नई इनोवेशन का अनुभव कर सकते हैं. पास के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है, तो जल्दी से रजिस्टर करें और इस अद्वितीय अनुभव का हिस्सा बनें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें