Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का मौका भी गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच को भी शामिल किया है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का पूरा कोचिंग स्टाफ बदल गया था, जिसमें 2 सहायक कोच थे लेकिन बल्लेबाजी कोच की भूमिका में कोई नहीं था। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच की जरूरत महसूस की गई थी। पिछले हफ्ते मुंबई में BCCI की रिव्यू मीटिंग में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में एक बैटिंग कोच को शामिल करने पर विचार किया गया था, जिसके बाद अब BCCI ने सौराष्ट्र टीम के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को भारतीय टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। हालांकि BCCI ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, कोटक 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टाफ इस प्रकार है

पदनाम
मुख्य कोचगौतम गंभीर
गेंदबाजी कोचमोर्ने मोर्कल
असिस्टेंट कोचअभिषेक नायर
असिस्टेंट कोचरेयान टेन डोश्चेट
फील्डिंग कोचटी दिलीप

कौन हैं सितांशु कोटक?

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच बनने जा रहे सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर सितांशु कोटक (उम्र 52 साल) राजकोट के रहने वाले हैं। वे लंबे समय से NCA और इंडिया ए टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़े रहे हैं। साल 2020 रणजी ट्रॉफी में सितांशु ही सौराष्ट्र के हेड कोच थे और उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी। सितांशु कोटक ही वो शख्स हैं जिन्होंने 2019 में राहुल द्रविड़ के नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ बनाए जाने पर उनकी जगह इंडिया ए की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। अब सितांशु कोटक को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जोड़ा गया है।

सितांशु कोटक का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

बैटिंग आंकड़े

फॉर्मेटमैचरनऔसत100/50s
फर्स्ट क्लास130806141.7615/55
लिस्ट ए89308342.233/26
टी-20913316.620/0

बॉलिंग आंकड़े

फॉर्मेटमैचविकेटबेस्टइकोनामी
फर्स्ट क्लास130706/813.33
लिस्ट ए89547/434.94
टी-209005

कोटक का फर्स्ट क्लास करियर 20 साल लंबा रहा है। वह सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 15 शतकों की मदद से 8061 रन निकले। सितांशु का बल्लेबाजी औसत 41 से ज्यादा का रहा। यही नहीं, लिस्ट ए में भी सितांशु ने 42 से ज्यादा की औसत से 3083 रन बनाए हैं। साल 2013 में उन्होंने संन्यास लिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H