टुकेश्वर लोधी, आरंग. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आरंग पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में तीन अलग अलग जगहों से 720 पौवा अवैध शराब के साथ 3 शराब कोचियों को भी गिरफ्तार किया है.
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरंग पुलिस ने ग्राम लखौली के नीलगिरी मैदान के पास सड्डू रायपुर निवासी लखन गोड़ अपनी स्कूटी से 240 पौवा अवैध देशी शराब,लखौली के भाटापारा के पास ग्राम मुनरेठी नेमनदास बंजारे के स्कूटी से 240 पौवा अवैध देशी शराब और लखौली के डामर प्लांट के पास ग्राम मुनरेठी निवासी जीवन चेलक की स्कूटी से 240 पौवा अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(02) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
आखिर कैसे मिल रही इतनी बड़ी मात्रा में शराब..?
आरंग पुलिस ने तीनों आरोपियों को जिन जगहों से पकड़ा है वहां से सबसे नजदीक लखौली शराब दुकान है,ऐसे भी आशंका है कि आरोपियों को इसी दुकान से बड़ी मात्रा में शराब मिली होगी. सोचने वाली बात है कि शराब कोचियों को इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब किसके संरक्षण में मिल रहा है. शराब दुकानों के कर्मचारियों के सहयोग के बिना शराब कोचियों को इतनी बड़ी मात्रा में शराब देना संभव नहीं है. आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव में शराब को खपाने के लिए शराब कोचियों की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें