Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल आज गुरुवार (16 जनवरी) को गया में न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दिल्ली में सपा द्वारा कांग्रेस की बजाय आप को समर्थन देने के सवाल पर मांझी ने कहा कि, ये (INDIA गठबंधन के) लोग अनेक धाराओं में बंटे हुए हैं. क्योंकि इन लोगों का कोई उसूल नहीं है। ये लोग केवल कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास और प्रतिष्ठा के लिए लड़ रहे हैं.

सपा ने आप को दिया है समर्थन

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में सपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देने का ऐलान किया है, जो आप के लिए बड़ी ही राहत की बात है.

वहीं, सपा द्वारा आप को समर्थन देने के बाद इस बात पर बहस छिड़ गई है कि सपा ने कांग्रेस को धोखा दिया है. खासकर NDA दल के नेता इस मुद्दे को उठाते हुए इंडिया गठबंधन में बिखराव की बात कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कही ये बात

हालांकि अखिलेश यादव ने कांग्रेस से मनमुटाव की खबरों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि, दिल्ली में समाजवादी पार्टी का आम आदमी पार्टी को समर्थन है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम कांग्रेस के विरोध में खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा, “जो हमारी रणनीति थी और जिस रणनीति के सहारे हम काम कर रहे हैं, वो रणनीति यही बताती है.

अखिलेश ने सपा कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा, आम आदमी पार्टी जो संघर्ष में है और जिस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन बना है, इसके तहत क्षेत्रीय पार्टी जो जहां मजबूत है उसके साथ खड़ा होगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने बिहार को बताया भ्रष्टाचार की गंगोत्री, कहा- पूरा बिहार CM को ‘पलटू राम’ कहता है, लेकिन सिर्फ…