परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गुरुवार दोपहर लुधावली-बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कच्चे मकान पर पलट गया। दर्दनाक हादसे में घर के अंदर मौजूद मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दो अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। 

READ MORE: सड़क हादसे में दंपति की मौत: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 8 साल का मासूम गंभीर घायल   

पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे के बाद मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं, वहीं हादसा कैसे हुआ इसकी जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m