Rajasthan News: पाली शहर में समस्याओं को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और भाजपा के पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सर्किट हाउस का है, जहां सोमनानी ने पाली शहर की सीवरेज, गंदगी और नगर निगम में कामकाज ठप होने की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने उन्हें नकारात्मकता फैलाने की बात कहकर चुप रहने को कहा। इससे गुस्सा होकर सोमनानी बैठक छोड़कर चले गए।

समस्याएं उठाने पर मंत्री भड़के
पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने मंत्री से कहा कि पाली में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और नगर निगम में कोई काम नहीं हो रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण फाइलें लंबित हैं। इस पर मंत्री ने कहा, मैं पांच बार पाली आ चुका हूं। खुद सकारात्मक रहेंगे तो अधिकारी भी काम करेंगे। फालतू की बातें मत करो।
पाली की खस्ताहाल स्थिति
पाली को नगर निगम का दर्जा तो मिल गया, लेकिन शहर की समस्याएं जस की तस हैं।
- सीवरेज की समस्या: सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों और घरों तक पहुंच रहा है।
- विकास कार्य ठप: नगर निगम में वित्तीय समस्याएं, फाइलों की लंबित स्थिति, और दलाल प्रथा जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।
- स्थानीय नाराजगी: कई वार्डवासी बार-बार शिकायत करने के बावजूद समाधान न मिलने से नाराज हैं।
सोमनानी का पलटवार
पूर्व पार्षद ने मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि जनता की समस्याओं को नकारात्मकता कहने से समाधान नहीं होगा। उन्होंने यह मुद्दा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।
शहरवासियों की प्रतिक्रिया
शहर के रामदेव रोड और हाउसिंग बोर्ड इलाके के निवासी सीवरेज के कारण बढ़ती दुर्गंध और गंदगी से परेशान हैं। उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।
पढ़ें ये खबरें
- बिना मुसलमान वाले गांव में जारी हो गया महिला का प्रमाण पत्र, पंचायत सचिव निलंबित, 1100 जन्म प्रमाण-पत्रों की जांच शुरु, रोहिंग्या के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की आशंका
- बिलासपुर रेल हादसा : कमिश्नर ऑफ सेफ्टी ने घटना स्थल पहुंचकर शुरू की हादसे की जांच, तीन दिन में रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे रिपोर्ट
- PM मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम से की मुलाकात: कहा – “आपने पूरे देश का जीत लिया दिल”, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया खास तोहफा, देखें तस्वीरें
- प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: जल-जंगल और जमीन के संरक्षण की आवश्यकता पर रहा केंद्रित
- FIR against Raja Warring : बूटा सिंह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
