Rajasthan News: पाली शहर में समस्याओं को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और भाजपा के पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सर्किट हाउस का है, जहां सोमनानी ने पाली शहर की सीवरेज, गंदगी और नगर निगम में कामकाज ठप होने की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने उन्हें नकारात्मकता फैलाने की बात कहकर चुप रहने को कहा। इससे गुस्सा होकर सोमनानी बैठक छोड़कर चले गए।

समस्याएं उठाने पर मंत्री भड़के
पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने मंत्री से कहा कि पाली में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और नगर निगम में कोई काम नहीं हो रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण फाइलें लंबित हैं। इस पर मंत्री ने कहा, मैं पांच बार पाली आ चुका हूं। खुद सकारात्मक रहेंगे तो अधिकारी भी काम करेंगे। फालतू की बातें मत करो।
पाली की खस्ताहाल स्थिति
पाली को नगर निगम का दर्जा तो मिल गया, लेकिन शहर की समस्याएं जस की तस हैं।
- सीवरेज की समस्या: सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों और घरों तक पहुंच रहा है।
- विकास कार्य ठप: नगर निगम में वित्तीय समस्याएं, फाइलों की लंबित स्थिति, और दलाल प्रथा जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।
- स्थानीय नाराजगी: कई वार्डवासी बार-बार शिकायत करने के बावजूद समाधान न मिलने से नाराज हैं।
सोमनानी का पलटवार
पूर्व पार्षद ने मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि जनता की समस्याओं को नकारात्मकता कहने से समाधान नहीं होगा। उन्होंने यह मुद्दा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।
शहरवासियों की प्रतिक्रिया
शहर के रामदेव रोड और हाउसिंग बोर्ड इलाके के निवासी सीवरेज के कारण बढ़ती दुर्गंध और गंदगी से परेशान हैं। उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Morning News: आज आईजीआईएमएस में बाल हृदय योजना को लेकर लगाया जाएगा चिकित्सा शिविर, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज कांग्रेस कार्यालय में होगा बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 14 May Horoscope : इस राशि के जातक सोच समझकर करें निवेश, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के प्रमुख संवाददाता सत्या राजपूत को वीर महाराणा प्रताप शौर्य सम्मान, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया सम्मानित
- Bihar News : 20 सूत्री की पहली बैठक में सवालों की बौछार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर उठे मुद्दे
- मानस शुक्ला मामले में हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार का बताया अवैध क्रेशर, चपेट में आने से 12 साल के बच्चे को गंवाना पड़ा था हाथ