Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुबंई पुलिस (Mumbai Police) ने आराेपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है. दो पन्नों की FIR काॅपी सामने आई है. दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी ने हमले से पहले फिरौती की मांग की थी. एक्टर पर हुए हमले मामले में उसकी स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराई.

Jitesh Sharma Superb Catch: टीम इंडिया के ‘हीरो’ ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरान करने वाला कैच, गेंदबाज बेहद खुश

अभिनेता सैफ अली खान के घर में उन पर हुए हमले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है. एफआईआर के अनुसार ”सैफ अली खान पर अटैक करने वाले ने एक करोड़ रुपये मांगे. सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तो उसने एक करोड़ की मांगे थे.

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच

दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता सैफ अली खान की स्टाफ एलियामा फिलिप ने बताया कि, ‘वह पिछले 04 वर्षों से अभिनेता सैफ अली खान के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है. सैफ अली खान का परिवार 11वीं मंजिल और 12वीं मंजिल पर रहता है. 11वीं मंजिल में 03 कमरे हैं और उनमें से एक में सैफ सर और करीना रहते हैं. वहीं दूसरे कमरे में तैमूर और उनकी देखभाल करने वाली गीता नाम की एक नर्स है रहती है. मैं जहांगीर की देखभाल करती हूं.

Delhi Election से पहले कांग्रेस को झटका: इस नेता ने थामा AAP का दामन, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता, कालकाजी सीट पर बदलेगा समीकरण ?

एलियामा ने आगे बताया कि वह रात के करीब दो बजे तेज आवाज से नींद से उठकर बैठ गयी. इस दौरान कमरे के बाथरूम का दरवाजा खुला था और वहां की लाइट जल रही थी. उन्हें लगा कि करीना कपूर कपूर जय से मिलने आई होंगी. लेकिन फिर यह एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और उठकर दोबारा बैठ गई. इस दौरान उन्होंने वहां एक परछाई देखी.

क्या सचमुच MS Dhoni के नाम पर आ रहा 7 रुपए का सिक्का? जान लीजिए हकीकत

तेज आवाज के बाद जागी. मैं नींद से उठकर बैठ गयी. तभी मैंने देखा कि कमरे में बाथरूम का दरवाजा खुला है और बाथरूम की लाइट जल रही है. फिर मैं ये सोच कर दोबारा सो गई कि करीना मैडम जय बाबा से मिलने आई होंगी. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए मैं फिर से उठ बैठ गई. मैंने परछाई देखी.

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च की शार्ट सेलिंग, दुनिया भर के इन 7 कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर की मोटी कमाई

तभी आरोपी बाथरूम से निकला और उनकी तरफ आया और चुप रहने के लिए कहा. एलियामा ने आगे बताया कि आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि ”कोई आवाज नहीं, कोई बाहर नहीं जाएगा” वह जेह को फिर उठाने गई, तब आरोपी उनकी ओर दौड़ा उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड था और उसके बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और भी था. 

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

आरोपी ने हाथापाई के दौरान उन पर हेक्सा ब्लेड से हमला करने की भी कोशिश की. जब उसने अपना हाथ आगे बढ़ाकर वार से बचने की कोशिश की इसी दौरान एलियामा के दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की मध्य में ब्लेड से कट गया.

7 विकेट झटकते ही इतिहास रच देंगे ‘करामाती खान’, बन जाएंगे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

तभी उन्होंने आरोपी से पूछा “तुम्हें क्या चाहिए” तो उसने कहा “पैसा” मैंने पूछा “कितना.” फिर वह अंग्रेजी में बोला “एक करोड़.”  इसी बीच शोर सुनकर सैफ अली खान और करीना कमरे में भागते हुए पहुंचे, जिसके बाद आरोपी ने सैफ अली खान पर भी हमला कर दिया. हालांकि सैफ अली खान ने उसे छुड़ाने में सफल रहे. इस दौरान सभी कमरे से बाहर भागकर बाहर निकले और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.

सैफ अली खान पर हमले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- इनका सरनेम खान है, इसलिए…

एलियामा फिलिप ने आगे बताया कि दरवाजा बंद कर सभी ऊपर वाले कमरे में पहुंचे. तब तक उनकी आवाज स्टाफ रूम में सो रहे रमेश, हरि, रामू और पासवान के पास से आयी. जब सभी स्टाफ के साथ वापस कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था. वह भाग चुका था. हमले में सैफ अली खान को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बायीं ओर और कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उसमें से खून निकल रहा था.” 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m