Mahakumbh 2025. देरी से फूल बरसाना इतना भारी पड़ेगा ये शायद एयरवेज कंपनी नहीं सोचा होगा. महाकुंभ के पहले दिन यानी पौष पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा (Flower shower) की जानी थी. जो कि नहीं हुई. क्योंकि जिस हेलीकॉप्टर (Helicopter) से पुष्प वर्षा होनी थी वो समय पर वहां पहुंचा ही नहीं. इस प्रकरण को सरकार ने गंभीरता से लिया. इस मामले में गुरुवार को प्राइवेट एयरवेज कंपनी (Airways company,) के सीईओ (CEO), पायलट और मैनेजर पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक जिस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, उसने संगम में पुष्प वर्षा के लिए आने वाले हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया था. इस वजह से संगम में पुष्प वर्षा नहीं हो सकी. ऐसा होने पर महाकुंभ प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद हड़बड़ी में दूसरी कंपनी से हेलीकॉप्टर बुलाया गया और शाम को पुष्प वर्षा की गई.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में कर चुके हैं स्नान
कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन
इस लापरवाही पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की. सिविल एविएशन विभाग के मैनेजर परिचालक केपी रमेश ने महाकुंभ नगर कोतवाली में FIR दर्ज कराई. उनके मुताबिक हेलीकॉप्टर को दूसरी जगह भेजना कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा है. नतीजन विभाग ने MA हेरिटेज एविएशन (MA Heritage Aviation,) के CEO रोहित माथुर, प्रबंधक परिचालन और पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कराया. सरकार ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विभाग ने ये कदम उठाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें