Bettiah News: बेतिया में जबरन पिस्टल के बल पर अपहरण करने का आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी का भाई रवि कुमार पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल खेल रहा है. दरअसल आज गुरुवार को आरोपी रवि कुमार बेतिया कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचा, लेकिन कोर्ट का समय बीत जाने के कारण आरोपी का आत्मसमर्पण नहीं हो सका. कोर्ट ने कस्टडी लेने से माना कर दिया. वहीं, इसकी जानकारी होने पर उसे गिरफ्तार करने के लिए वहां पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाती इससे पहले वह वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने 24 घंटे की दी थी मोहलत

बता दें कि आरोपी रवि कुमार का पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ नाम जुड़ने के बाद मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया था. इस मामले में लगातार तेजस्वी यादव नीतिश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है.

डीएसपी विवेक कुमार ने कल बताया था कि, रवि कुमार उर्फ पिन्नू की पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित ससुराल में भी छापेमारी की गई है. एसपी ने कहा कि, न्यायालय से अनुरोध कर वारंट प्राप्त किया गया है. अगर 24 घंटे के अंदर पति-पत्नी सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

तेजस्वी यादव ने उठाई थी आवाज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर हमला बोला था. उन्होंने 12 जनवरी को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री रेणू देवी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है. उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए.

बिहार में पूर्णत: राक्षस राज- तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे लिखा कि, बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है. सरकार और उसके मुखिया बेसुध है. हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है, लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता. यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊँची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते!

इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को दिया धोखा! जीतन राम मांझी ने कहा- इन लोगों का कोई उसूल नहीं, ये लोग केवल…