International Masters League: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि इस लीग के शुरू होने की फाइनल डेट, वेन्यू और टीमों के कप्तानों का ऐलान कर दिया गया है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला एडिशन 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेला जाएगा।

बता दें कि IML के सभी मैच नवी मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम, राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आने वाले हैं। आइए इस लीग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स पर डालते हैं एक नजर।

बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज भी टीम इंडिया की तरफ से चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। हालांकि सभी क्रिकेटरों के नामों औऱ शेड्यूल का अब तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया जाएगा। रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इन दिग्गजों को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

ख़िताब के लिए 6 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

  1. भारत – सचिन तेंदुलकर
  2. वेस्टइंडीज – ब्रायन लारा
  3. श्रीलंका – कुमार संगकारा
  4. ऑस्ट्रेलिया – शेन वॉटसन
  5. इंग्लैंड – इयोन मोर्गन
  6. दक्षिण अफ्रीका – जैक्स कैलिस

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के कमिश्नर और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने लीग के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त की, उन्होंने कहा कि “इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट को उसके पूरे गौरव के साथ दिखाने का वादा करती है, क्योंकि यह खेल को गौरवान्वित करने वाले कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाती है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H