देहरादून. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु ने गुरुवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारियों और शासन से तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें प्रमुख सचिव ने 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आयोजन स्थल की सुरक्षा, तैयारियों के विषय में आवश्यक निर्देश दिए.
प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों से संबंधित प्रत्येक जिले में सम्पूर्ण तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश के साथ जनपद में खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रन फॉर नेशनल गेम्स/बच्चों के मध्य क्विज, निबन्ध आदि कार्यक्रम आयोजित कराने और मुख्य मार्गों के सौन्दर्यीकरण के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें : 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
राष्ट्रीय खेलों के सम्पादनार्थ कार्यरत विभिन्न एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि जनपदों में होटल/खान-पान और परिवहन की व्यवस्था जल्द पूरा कर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को सूचित करेंगे और हर दिन कृत कार्य से जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को अवगत कराएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें