CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में ठंड से हल्की राहत के बाद फिर से सर्द हवाओं को दौर शुरू होने वाला है. कुछ क्षेत्रों में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद हवा सामान्य स्थिति में आ जाएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा. प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 17 और 18 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वही मध्य क्षेत्र में दो डिग्री के आसपास गिरावट होने की तापमान में संभावना है. वहीं दक्षिण में सबसे कम एक डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. मौसम में इस बदलाव के पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस कम होना कारण है.
सबसे ज्यादा और कम तापमान वाले शेत्र
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में बुधवार को सबसे ज्यादा 29.5 डिग्री और सबसे कम तापमान 9.7 डिग्री अंबिकापुर और कोरिया में दर्ज किया गया.
राजधानी में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में मौसम शुक्रवार को साफ रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें