CG Morning News: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के 6 नगर पालिका निगमों अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से बायोगैस के उत्पादन हेतु कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए), गेल इंडिया लिमिटेड (गेल) एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इन नगर पालिका निगमों में लगभग 350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट और लगभग 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास का उपयोग कर प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कम्प्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा. इन संयंत्रों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश गेल और बीपीसीएल द्वारा किया जाएगा.

भाजपा को आज मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का आज ऐलान होने वाला है, जिसे लेकर आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इस भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसे लेकर पार्टी कार्यालय में कल एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख नेताओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई. बैठक में संगठन चुनाव के प्रभारी खूबचंद पारख, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जयंती पटेल और महामंत्री सत्यम दुआ मौजूद रहे.

75,543 श्रमिक परिवारों को लगभग 28.41 करोड़ रूपए की सहायता राशि का वितरण

छत्तीसगढ़ के श्रमिक परिवारों के लिए आज बड़ा दिन है. श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज शाम 4 बजे अपने शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा प्रदेश के 75 हजार 543 श्रमिक परिवारों को 28.41 करोड़ की राशि के सामग्री और अन्य सहायता राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेंगे. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 210 श्रमिकों को 2 करोड़ 14 लाख रूपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 500 श्रमिकों को 59 लाख 24 हजार, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 3928 श्रमिकों को 7 करोड़ 85 लाख 60 हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के 22 हजार 337 श्रमिकों को 4 करोड़ 51 लाख 25 हजार रूपए की सहायता राशि का भुगतान करेंगे.

नगरी निकाय चुनाव की तैयारी की समीक्षा आज

राज्य निर्वाचन आयोग की आज बड़ी बैठक होने वाली है. निर्वाचन आयोग के बड़े अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. कल मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. नगरी निकाय चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. EVM जांच के बाद जिलों से रिपोर्ट लेंगे.