Rahul Gandhi Reached Delhi AIIMS: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स पहुंचे। कांग्रेस सांसद अपनी कोई बीमारी का इलाज कराने नहीं ब्लकि मरीजों के परिजनों का हाल जानने पहुंचे। राहुल गांधी ने रात में फुटपाथ (Footpath) पर सो रहे मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने उनका हाल जाना कि वे किस तरह इस कड़ाके की ठंड में बाहर सोकर साथ आए मरीजों का इलाज करा रहे हैं। साथ ही उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरे के बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति ‘असंवेदनशीलता’ दिखाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी का दिल्ली एम्स दौरा कोई ऑफिशियल दौरा नहीं था। राहुल ने मानवता के नाते दिल्ली एम्स पहुंचकर कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानीं।
राहुल गांधी के इस दौरे के फोटो कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। फोटो के साथ लिखा गया,’दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगे लिखा,’इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।
केंद्र और दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफलः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इंस्टाग्राम पर हिंदी में एक पोस्ट कर कहा,’आज मैं एम्स के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो इलाज की तलाश में दूर-दूर से आए हैं। इलाज के लिए जाते हुए वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे में सोने को मजबूर हैं. ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बीच मरीजों ने उम्मीद की लौ जला रखी है। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक