पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के मलेथा में बड़ा हादसा हो गया। जहां, रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कमरे में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रुप ले लिया और मजदूरों के सारे सामान जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई। उस समय कमरे में कोई नहीं था, वरना कुछ भी हो सकता था। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना गुरुवार देर शाम की है। पौड़ी गढ़वाल जिले के मलेथा में रेल परियोजना में काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूरों के रहने वाले कमरों में आग लग गई। कुछ समय बाद सिलेंडर फटने की भी आवाज आई। जिससे वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। रेलवे प्रोजेक्ट के तकरीबन आठ हट्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि दूर तक उसकी लपटें दिखाई दे रही थी। आग के चपेट में दो मोटरसाइकिलें भी स्वाहा हो गई।
READ MORE : 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज
घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग दिया और सभी के संयुक्त प्रयास से आग को शांत किया गया। इस घटना ने निर्माणधीन रेलवे परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस हट्स में आग लगी, वहां 34 मजदूर रहते हैं। प्रभावित कर्मचारियों के सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक