राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पिछड़ा वर्ग के लोगों के अच्छी खबर है। पिछड़ा वर्ग आयोग की पांच जातियों को पिछड़ी जाति में शामिल करने 17 जनवरी को भोपाल में सुनवाई करेगा। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 05 पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/वर्ग समूह को शामिल करने के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 12.00 बजे से मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, 2-बी, राजीव गांधी भवन, 35-श्यामला हिल्स, भोपाल कार्यालय में जनसुनवाई करेगा।

17 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश स्वरूप में अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

सुनवाई में पांच जातियों दमामी, फूलमाली (फूलमारी), कलार (जायसवाल), लोढ़ा (तंवर), कुड़मी जातियों /उप-जातियों /समुदायों के संघ-संगठनों के प्रतिनिधि या व्यक्ति जो भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं वे आयोग के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग उनके मत को सुनेगा। सुनवाई के बाद इस विषय में फैसला लिया जाएगा।

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आया बदलाव, ग्वालियर समेत इन जिलों में बारिश और कोहरे का कहर

MP Morning News: दिल्ली दौरे पर CM डॉ मोहन यादव, भारतीय न्याय संहिता को लेकर केंद्रीय बैठक में होंगे शामिल, कड़ाके की ठंड के चलते 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m