राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है। पार्टी ने गुरुवार देर रात 9 और जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें राजगढ़ के ज्ञानसिंह गुर्जर को रिपीट किया गया है। बाकी सभी 8 जिलों में नए चेहरों को मौका मिला है। इस बीच 6 जिलाध्यक्षों के बीच पेंच अभी भी फंसा हुआ है। बता दें कि भाजपा अब तक 56 जिलाध्यक्ष घोषित कर चुकी है। 

READ MORE: MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, धार, खरगोन, सतना समेत  इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें सूची 

संगठन के लिहाज से बीजेपी को कुल 62 जिलाध्यक्ष बनाने हैं। नरसिंहपुर में दो बड़े दिग्गज नेताओं के बीच जंग चल रही है। वहीं इंदौर में स्थानीय दिग्गज जिद पर अड़े हुए है। इधर छिंदवाड़ा में सांसद और विरोधी गुट आमने-सामने आ गए हैं। प्रदेश के आला नेताओं के हस्तक्षेप से विवाद सुलझाने की कवायद की जा रही है।  

READ MORE: मोहन भागवत के बयान पर MP में सियासत: उमंग सिंघार ने RSS प्रमुख पर बोला हमला, कहा- ये शहीदों और उनके परिवारों का अपमान 

गुरुवार को घोषित सभी 9 नए जिलाध्यक्षों में सर्वाधिक 4 ओबीसी, दो ब्राह्मण, 2 आदिवासी और एक वैश्य वर्ग से है। वहीं इंदौर शहर और ग्रामीण समेत छह जिलाध्यक्षों के नाम ऐन वक्त पर होल्ड कर दिए गए। इनमें छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवाड़ी और नरसिंहपुर शामिल हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m