Rajasthan News: शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के संस्थापक नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) ने फर्म को बंद करने का ऐलान किया है। इस पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा कि यह देश के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने दावा किया कि हिंडनबर्ग के बंद होने से ऐसे अभियान समाप्त होंगे जो देश और उसकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “यह सही कदम है। जो लोग देश विरोधी बातें करते थे और देश को कमजोर करना चाहते थे, उनके अभियान का अंत हो गया।”
हिंडनबर्ग और कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी मंत्री ने हिंडनबर्ग रिसर्च को कांग्रेस का “प्रोपेगेंडा” बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हिंडनबर्ग के जरिए देश और उद्योगपतियों को बदनाम करने की साजिश रची थी। उनकी मंशा थी कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जाए। पीएम मोदी भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, लेकिन हिंडनबर्ग जैसी संस्थाओं का उद्देश्य इसे रोकना था। अब इनके बंद होने से यह साजिश खत्म हो गई है।”
हिंडनबर्ग का रिकॉर्ड
हिंडनबर्ग रिसर्च अपनी रिपोर्ट्स में कंपनियों पर अनैतिक गतिविधियों और धोखाधड़ी के आरोप लगाती थी। इस फर्म ने कई बड़े कॉरपोरेट्स को निशाना बनाया और अक्सर विवादों में रही।
दिल्ली चुनाव पर भी दिया बयान
किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का भी दावा किया। उन्होंने कहा, “भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को लूटा है और अब उनका पर्दाफाश हो चुका है। कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की पोल खोलने में लगी है।”
पढ़ें ये खबरें
- सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः खड़ी बस से जा भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस, 4 यात्री घायल, 2 की…
- आचार संहिता में आबकारी विभाग का एक्शन, 8 लाख से ज्यादा की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
- कमलनाथ का एक और फैसला बदलने की तैयारी में जीतू पटवारी ! प्लान तैयार, जल्द होगा ऐलान
- Raipur Crime News: पहले से बैंक में बंधक घर की कराई रजिस्ट्री… 32 लाख का ऐसे हुआ फ्रॉड
- नगरीय निकाय चुनाव : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान, सरकार पर जमकर निशाना साधा