बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी के दौरान हुए हमले के बाद पूरा देश में उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है. फैंस, फैमली, फ्रैंड्स और राजनेताओं ने इस पूरे मामले में अपना रिएक्शन दिया. सैफ इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वो 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में है. इस घटना के कुछ घंटे बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस की चींता को कम किया है.
बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा- यह हमारे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी सामने आई घटनाओं से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पापराज़ी लगातार अटकलों और कवरेज से बचें. जबकि हम चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं, निरंतर जांच और ध्यान न केवल भारी है बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा भी है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए आवश्यक स्थान दें. मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए आपको पहले से धन्यवाद देना चाहती हूं. करीना कपूर खान.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
ICU में हैं सैफ अली खान
डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. लीलावती हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया को बताया, ‘उनको गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन हमारी टीम ने उनका इलाज अच्छे से किया. वे अभी ICU में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा’.
रीढ़ की हड्डी में आई गहरी चोट
इसके अलावा डॉक्टर ने बताया, ‘अगर 2.5 इंच का चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में एक मिलीमीटर और गहरा होता, तो उनकी जान को खतरा हो सकता था’. डॉक्टरों ने एक्टर का ऑपरेशन किया और उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू के हिस्से को निकाला. चाकू का वो हिस्सा 2.5 इंच का था. चाकू रीढ़ की हड्डी की हड्डियों से सिर्फ एक मिलीमीटर दूर था. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर चाकू और गहरा घुस जाता, तो सलाइन द्रव का रिसाव हो सकता था और उनकी जान को खतरा हो सकता था.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
फिलहाल, केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही उनसे मिलने जा सकते हैं. वहीं, बाकी बॉलीवुड सेलेब्स करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से मिलने उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के घर पहुंचे. जिनमें उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के अलावा संजय दत्त, अर्जुन कपूर, ननद सोहा अली खान और सास शर्मिला टैगोर शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक