Odisha Doctor Murder in Delhi: साउथ दिल्ली से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां ओडिशा के एक डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घर के अंदर डॉक्टर की लाश खून से लथपथ मिली। गले पर कट के निशान और पूरे कमरे में खून के धब्बे मिले। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जिसने कई चौंकाने वाला दावा किया है।

गुरुवार को साउथ दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में रहने वाले डॉक्टर संबीत कुमार मोहंती (52) की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। डॉक्टर ओडिशा के रहने वाले थे। पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर लाश मिली। डॉक्टर के गले पर कट का निशान था और कमरे में खून ही खून फैला हुआ था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

ये भी पढ़ें: अस्पताल में छात्रा से रेप: मदद करने का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन ने बनाया हवस का शिकार, टॉयलेट में की घिनौनी करतूत

वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। संदिग्ध ने शुरुआती पूछता में बताया कि वह एक हेल्दी डाइट सप्लायर है। डॉक्टर मोहंती से करीब दो सप्ताह पहले ही मिला था। डॉक्टर ने उससे डाइट सब्सक्रिप्शन की जानकारी लेने के लिए अपने घर पर बुलाया था। जब वो डॉक्टर के घर पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें: घर और ऑफिस में घुसकर Double Murder: ट्रेजरी स्टाफ और स्टूडियो मालिक के सीने को गाेलियों से की छलनी, दो जिलों में मच गया हड़कंप

इस हरकत से नाराज होकर वह गुस्से से लाल हो गया और डॉक्टर का गला घोंटने के बाद चाकू से मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वारदात के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाएं है। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।