Italy PM Giorgia Meloni Birthday: इटली (Italy) की प्रधानमंत्री खूबसूरत प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इटली की प्रधानमंत्री ने गुरुवार (16 जनवरी) को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं अल्बानिया (Albania) के प्रधानमंत्री एडी रामा (Edi Rama) ने उनके जन्मदिन को और अधिक खास बना दिया। पीएम एडी रामा ने जॉर्जिया मेलोनो को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया और उनको खास तोहफा भी गिफ्ट किया। साथ ही उन्होंने मेलोनी के लिए गाना भी गाय़ा। इससे जुड़ा विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

दरअसल अबू धाबी में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट का आयोजन हो रहा है। इसमें कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हुए हैं, जिसमें इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हैं। गुरुवार (16 जनवरी) को जॉर्जिया मेलोनी का 48वां जन्मदिन था।

Union Budget 2025: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में छूट, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन लिमिट में बढ़ोतरी और 80C की लिमिट… जानें ‘बजट-2025’ में निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है

समिट के दौरान सभी देशों के राष्ट्रध्यक्ष खड़े होकर एक दूसरे से बातें कर रहे थे। इसी दौरान अल्बानिया (Albania) के प्रधानमंत्री एडी रामा (Edi Rama) भी पहुंचे। एडी रामा ने सबसे सामने घुटनों पर बैठकर जॉर्जिया मेलोनी को बर्थडे विश किया। साथ ही उन्हें खास तोहफा स्कार्फ भी दिया। अल्बानिया के पीएम ने जॉर्जिया मेलोनी के लिए गाया गाना और अपने हाथों से मेलोनी को स्कार्फ पहनाया। जिससे वहां मौजूद अन्य नेता काफी प्रभावित हुए और तालियां बजाकर इस पल का स्वागत किया।

Spacex Starship Test: एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स स्टारशिप का 7वां टेस्ट फेल, लॉन्च के तुरंत बाद रॉकेट में हुआ ब्लास्ट, आसमान से बरसे आग के गोले, Tesla सीईओ ने खुद शेयर किया वीडियो

इतालवी डिजाइनर का निर्मित स्पेशल स्कार्फ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिफ्ट देने के बाद रामा ने मेलोनिया को यह भी बताया कि इसे इटली के ही डिजाइनर ने तैयार किया है, जो अब अल्बानिया में रहते हैं। यह तोहफा दोनों नेताओं के मजबूत कामकाजी रिश्तों को दर्शाता है। हालांकि, रामा और मेलोनी की राजनीतिक विचारधाराएं अलग हैं। मेलोनी दक्षिणपंथी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली का नेतृत्व करती हैं, जबकि रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं।

Bharat Mobility Global Expo 2025: दिल्ली-NCR में 3 जगहों पर आज से शुरू हो रहा ऑटो एक्सपो, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, दिखेंगी फ्यूचर की गाड़ियां, जानें आम लोग कब से जा सकते हैं देखने

इटली और अल्बानिया के बीच समझौता

बता दें कि दोनों नेताओं ने पिछले साल एक समझौता किया था, जिसमें यह तय हुआ कि इटली में समुद्री रास्तों से अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाले प्रवासियों को अल्बानिया के हिरासत केंद्रों में भेजा जाएगा। इस सम्मेलन में, इटली, अल्बानिया और संयुक्त अरब अमीरात ने मिलकर एड्रियाटिक सागर में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए समुद्र के नीचे इंटरकनेक्शन बनाने के कम से कम 1 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m