महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है और यह 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है. महाकुंभ में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. महाकुंभ मेले के पहले ही दिन करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में जाकर पवित्र गंगा स्नान किया है. दुनिया के इस सबसे बड़े आस्था के मेले को गूगल ने भी खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.

महाकुंभ मेला के लिए गूगल का ट्रिब्यूट

बता दें कि महाकुंभ को खास ट्रिब्यूट देते हुए गूगल स्क्रीन पर गुलाब की बहुत सारी पत्तियां गिरा रहा है. अगर आप गूगल पर ‘Maha Kumbh’ को किसी भी भाषा में सर्च करेंगे, तो आपको स्क्रीन पर गुलाब की बहुत सारी पत्तियां गिरती हुई दिखाई देंगी. अगर आप भी गूगल के द्वारा महाकुंभ को दिए गए इस ट्रिब्यूट को देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फोन, लैपटॉप या किसी भी दिवाइस में गूगल सर्च इंजन खोलकर उसमें किसी भी भाषा में ‘महाकुंभ’ लिखना होगा. जिसके बाद अपके स्क्रीन के ऊपर से गुलाब की बहुत सारी पत्तियां एक साथ गिरनी शुरू हो जाएंगी.

इसके अलावा आपको स्क्रीन के नीचे बीचो-बीच तीन ऑप्शन्स दिखाई देंगे. लेफ्ट साइड में इस एनिमेशन को कट करने का ऑप्शन होगा. बीच वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद गुलाब की पत्तियां ऊपर की ओर से गिरती हुई आएंगी और नीचे चली जाएंगी. वहीं, अगर आप बीच वाले बटन को एक साथ बहुत बार दबा देंगे तो आपको स्क्रीन पर एक साथ बहुत सारी पत्तियां गिरती हुई नजर आएंगी.

शेयर करने का भी मिलेगा ऑप्शन

इनके अलावा बॉटम स्क्रीन के बीच में मिल रहे तीन ऑप्शन्स में से राइट साइड में आपको शेयर का ऑप्शन भी मिलने वाला है. उसे क्लिक करने के बाद आप फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स (Twitter), ईमेल के जरिए इस एनिमेशन को शेयर कर पाएंगे. आपको इन्हीं ऑप्शन्स के साथ सबसे नीचे लिंक को कॉपी करने का ऑप्शन भी मिलेगा.