Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. इस दिग्गज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. नीचे जानिए विस्तार से…

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रहे कीरोन पोलार्ड एक बार फिर चर्चा में हैं. वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 क्रिकेट में वह दुनियाभर की लीग में खेलते हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. हाल ही में पोलार्ड ने एक बड़ा कारनामा करते हुए टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे किए. दुबई में खेली जा रही आईएलटी20 लीग में एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच हुए मुकाबले में पोलार्ड ने यह उपलब्धि हासिल की.

दाएं हाथ के विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 36 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. इसी के साथ पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 900 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ क्रिस गेल के नाम था.

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • क्रिस गेल-1056 छक्के
  • Kieron Pollard-901 छक्के
  • आंद्रे रसेल-727 छक्के
  • निकोलस पूरन-592 छक्के
  • कॉलिन मुनरो-550 छक्के

कैसा रहा Kieron Pollard का टी20 करियर?

कीरोन पोलार्ड टी20 के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 से की थी. तब से लेकर अब तक वो 690 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 31.23 की औसत और 150.38 की स्ट्राइक रेट से 13429 रन बनाए हैं.

उनके नाम 1 शतक और 60 अर्धशतक हैं. खास बात ये है कि यह खिलाड़ी दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. उन्होंने कई टी20 लीग में अपनी टीम को चैंपियन बनाया.