अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंच रहे हैं, जहां वह सदर अनुमंडल के मटिहानी प्रखंड के आदर्श ग्राम मनिअप्पा में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. जिसमें उद्घाटन की श्रेणी में मुख्य रूप से पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, स्टेडियम, 3 पोखर, पानी टंकी, कई सड़क भी शामिल हैं, तो वही रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा संचालित अस्पताल के जीर्णोद्धार का भी शिलान्यास करेंगे।
लोगों में खुशी माहौल
तकरीबन 25 करोड़ की योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री के द्वारा मनिअप्पा पंचायत को दिया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मनिअप्पा पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है एवं तमाम काम युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार तकरीबन 100 वर्षों से 2 महादलित मोहल्ले में, जो सड़क विहीन थी मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व उन 2 मोहल्लों की सड़क भी बनाकर सौंप दी जाएगी. जिससे महादलित मोहल्ले के लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही है. गौरतलाप है की ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री बिहार के विभिन्न हिस्सों में जा रहे हैं और इसी क्रम में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री की बेगूसराय में यात्रा होनी है.
साहित्य को दिया जा रहा है सम्मान
इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी पूरे जिले को सजाया और संवारा जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा साहित्य के धरोहर दिनकर की धरती सिमरिया को भी कई सौगात दिए गए थे और अब साहित्य को संवारने वाले व्याकरण के रचयिता वचन देव कुमार के पैतृक गांव मनिअप्पा में मुख्यमंत्री के द्वारा दी जाने वाली सौगात यह साबित करती है कि एक तरफ जहां गांव मोहल्लों का विकास हो रहा है, तो वही मुख्यमंत्री के द्वारा साहित्य को भी पूरी तरह सम्मान दिया जा रहा है. मनिअप्पा के कार्यक्रम स्थल से जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, सोशल मीडिया पर की दोस्ती और फिर 4 दोस्तों ने…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें