रायपुर– प्रदेश में पहली बार बुधवार को आईटीआई संस्था में दीक्षांत समारोह आयोजित की गई. इस तरह के आयोजन केवल मेडिकल, इंजीनियरिंग व विश्वविद्यालय में होते हैं, लेकिन शहर के आईटीआई संस्था में भी किया गया. कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर संभाग में स्थित आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में 19 ट्रेडों के 286 छात्रों का एनसीवीटी (नेशनल काउंसलिंग ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी ऐसे ट्रेड का चयन करे, जिससे रोजगार के अवसर मिले. कौशल विकास विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के उद्योगों के पदाधिकारियों से चर्चा कर उनकी आवश्यकता के आधार पर ट्रेड संचालित करें, जिससे औद्योगिक इकाईयों को दक्ष मानव संसाधन मिलने के साथ ही प्रशिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार प्रदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त हो. उन्होंने दीक्षांत प्राप्त विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. सड्डू पार्षद सुशीला धीवर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्याओं से अवगत कराया और दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों का शुभकनाएं दी.

मंत्री उमेश पटेल और विधायक श्री शर्मा के द्वारा आटो मोबाईल स्कील इनहेंसमेन्ट सेंटर का उद्घाटन किया गया। एनसीवीटी के द्वारा देश के 5 जगहों में स्कील इनहेंसमेंट सेंटर संचालित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर और भिलाई के आईटीआई संस्था में सैमसंग और मारूति कंपनी के प्रशिक्षण केन्द्र बनाएंगे। प्रदेश में सात कंपनियों के साथ पीपीटी मॉडल के रूप में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। आईटीआई सड्डू के परिसर में सैमसंग और मारूति सुजुकी कंपनी से एमओयू कर लैब का निमार्ण किया गया, जिसमें सैमसंग के आधुनिक उपकरणों तथा मारूति कंपनी के द्वारा पेट्रोल और डीजल इंजन के संबंध में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।