कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: तेजस्वी यादव सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताते हुए बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं, जिसे लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. आज शुक्रवार (17 जनवरी) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव जो आरोप लगा रहे हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो यात्रा कर रहे हैं तेजस्वी यादव एक परसेप्शन बनाना की कोशिश कर रहे हैं.

‘तेजस्वी का इलाज होना चाहिए’

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा की रूपरेखा खुद तय किया है. नीतीश कुमार जिस-जिस जगह जा रहे हैं, सभी लोगों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार विकास कार्य कर रहे हैं, जिस जगह 50 साल से पूल के लिए लोग डिमांड कर रहे हैं, अलौली खगड़िया में पुल का निर्माण, जो मुख्यमंत्री ने ऐलान किया वह जरूरी है कि तेजस्वी यादव के बयान जरूरी है.

उन्होने कहा कि, तेजस्वी यादव इस ठंड में जो डेसपरेट हो रहे हैं. मानसिक स्थिति का इलाज उनका होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बिहार की जनता का विकास के कार्य कर रहे हैं. खगड़िया में जो अस्पताल दे रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ कोई भी एंटी इनकंबेंसी दिख नहीं रही है, तो इसलिए तेजस्वी फिजूल की बातें कर रहे हैं.

‘लालू यादव के साथ कोई गठबंधन नहीं’

अशोक चौधरी ने कहा कि, मैं नितीश जी से बहुत छोटा हूं, जो मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. मैं उतना भी काम नहीं कर सकता हूं. तेजस्वी यादव को पब्लिक ने रिजेक्ट कर दिया है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि लालू प्रसाद यादव के साथ कोई भी कांटेक्ट कोई भी गठबंधन नहीं होगा. हम एनडीए के साथ बहुत दिन से साथ में रहे हैं और अब साथ ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री मदन साहनी ने प्रशांत किशोर को लेकर कह दी ये बड़ी बात