रायपुर- राज्य शासन ने अपने एक अहम फेरबदल में 11 आईएएस और एक आईटीएस अधिकारी के प्रभार बदल दिए हैं. ताजा आदेश में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी मनोज पिंगुवा को वाणिज्य, उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम की नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. पिंगुवा प्रतिनियुक्ति से हाल ही में छत्तीसगढ़ लौटे हैं. उन्हें यह प्रभार दिए जाने के बाद एसीएस आमिताभ जैन इस प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. महिला एवं बाल विकास की सचिव एम गीता को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद अब यह जिम्मेदारी संभाल रही निहारिका बारिक इससे मुक्त हो जाएंगी. बारिक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

इधर, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक अंबलगन पी को उनके वर्तमान प्रभार के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अब तक इसका प्रभार संभाल रहे भुवनेश यादव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनाती दी गई है. इसके साथ-साथ यादव आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
उच्च शिक्षा विभाग में आयुक्त हिमशिखर गुप्ता को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का प्रभार दिया गया है. इधर शिखा राजपूत तिवारी संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं बनाई गई हैं.

शासन ने शारदा वर्मा को संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन और दिव्या उमेश मिश्रा को पाठ्य पुस्तक निगम की प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी है. जिला पंचायत बालोद के सीईओ राजेन्द्र कटारा को सीईओ जशपुर बनाया गया है.

ताजा फेरबदल में आईटीएस ए के त्रिपाठी को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. उनके पास वाणिज्यिक कर का प्रभार यथावत रहेगा

देखिए आदेश की कॉपी-