Bihar News: अभी तक आपने सोशल मीडिया पर अपने पालतू कुत्ते, तोता व अन्य जानवरों का बर्थडे सेलिब्रेट होते हुए देखा होगा, लेकिन खगड़िया जिले में पहली बार एक गाय का बर्थ डे सेलिब्रेट हुआ है. खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव के एक किसान परिवार ने अपने घर में मौजूद गाय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. किसान परिवार इस गाय को अपने घर का सदस्य मानते हैं. 

अपनी बेटी मानते हैं सभी

बताया जाता है कि कबेला गांव के शरण झा ने गाय की बछिया को ही अपनी बेटी मान लिया. शरण झा ने कहा है कि हमें ना कोई बहन हुई ना कोई बेटी. किसान उनका कहना है कि वो अपनी गाय को बेटी मानकर जन्मदिन मना रहे हैं. वो कहते हैं कि हमने बाबा भोलेनाथ से एक गाय की बछिया मांगा था और भोले बाबा ने हमें बछिया दिया. इसका नाम हमने फूचो कुमारी रखा है, जिसको लेकर हमने बाबा भोलेनाथ को भी जल चढ़ाया है और आज हमारी बछिया 12 महीने की हो गई है.

जन्मदिन की दी पार्टी 

शरण झा आज उसका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. जहां लोग अपने बेटे और बेटी का जन्मदिन मनाया करते हैं, वहीं, पहली मर्तबा इस इलाके में किसी किसान ने अपनी बछिया को ही बेटी के रूप में मानकर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. केक काटा गया और जन्मदिन पर 500 लोगों को भोजन पर आमंत्रित किया गया. पूरे इलाके में इस बछिया के जन्मदिन की चर्चा जोरों पर है. शरण झा कहते हैं कि उनकी बछिया 3 महीने की गर्भवती भी है. वो अगले साल उसका जन्मदिन भी मनायेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: इस विभाग में 90 अधिकारियों का हो गया प्रमोशन, अब मिली यह जिम्मेदारी